10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों से लोहा लेते चाईबासा का लाल शहीद

सुकमा में लक्ष्मण पूर्ति सहित सीआरपीएफ के तीन कमांडो की जान गयी रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चली लंबी मुढभेड़ में चाईबासा के लाल लक्ष्मण पूर्ति (32) सहित सीआरपीएफ के तीन कमांडो शहीद हो गये. मुठभेड़ में 15 जवानों के […]

सुकमा में लक्ष्मण पूर्ति सहित सीआरपीएफ के तीन कमांडो की जान गयी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चली लंबी मुढभेड़ में चाईबासा के लाल लक्ष्मण पूर्ति (32) सहित सीआरपीएफ के तीन कमांडो शहीद हो गये. मुठभेड़ में 15 जवानों के घायल होने की भी सूचना है. लक्ष्मण सिंह पूर्ति सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में था. अधिकारियों ने कहा कि कांस्टेबल लिंजू एन और फतेह सिंह ने गोली लगने के बाद गुरुवार को दम तोड़ दिया, जबकि उनके सहकर्मी लक्ष्मण सिंह पूर्ति की आज मौत हो गयी. साथ ही कोबरा कमांडर पीएस यादव और राज्य पुलिस की जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) के प्रमुख सहित कम से कम 15 अन्य मुठभेड़ में घायल हो गये. मुठभेड़ शुक्रवार तड़के खत्म हुआ.
सुकमा के जंगलों में गुरुवार दोपहर गोलीबारी का सामना करने वाले गश्ती दल को शुक्रवार तड़के दब्बानरका घटनास्थल से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए किस्ताराम पुलिस थाने लाया गया. महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) एसआरपी कल्लुरी और सुकमा के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण अभियानों की निगरानी के लिए किस्ताराम में रुके हुए हैं.
यह जगह रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर है. सहायक कमांडेंट योंगेंद्र, उप निरीक्षक राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल सोना राम और डीआरजी के कुछ कर्मियों सहित अन्य गोली और छर्रे से जख्मी हुए हैं. सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल अभियान इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के कर्मियों और नक्सलियों के बीच बस्तर क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ शुरु हुई थी, जिसमें नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की सूचना है.
छत्तीसगढ़ में नक्सल मामलों के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को जब सीआरपीएफ का गस्ती दल दब्बानरका गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में उप निरीक्षक राजवीर सिंह को गोली लगी और वह घायल हो गये.
बाद में जब पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से भाग गये, लेकिन जब पुलिस दल घायल राजबीर सिंह को बाहर निकाल रहा था तब एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से लगतार गोलीबारी के कारण सीआरपीएफ का दल जंगल से बाहर नहीं निकल सका. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर कई स्थानों पर गोलीबारी की. मुठभेड़ की सूचना के बाद लगभग छह सौ जवानों का एक दल सीआरपीएफ के दल की मदद के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें