Advertisement
सीओ से रंगदारी मांगने पर जहीर खान गिरफ्तार
नोवामुंडी. 10 साल जेल में रह चुका है बंद नोवामुंडी : नोवामुंडी अंचलाधिकारी रविकिशोर राम से कार्यालय में घुसकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर जहीर खान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को ही नोवामुंडी थाना में जहीर खान के खिलाफ रंगदारी मांगने (धारा 385, 387), […]
नोवामुंडी. 10 साल जेल में रह चुका है बंद
नोवामुंडी : नोवामुंडी अंचलाधिकारी रविकिशोर राम से कार्यालय में घुसकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर जहीर खान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को ही नोवामुंडी थाना में जहीर खान के खिलाफ रंगदारी मांगने (धारा 385, 387), जान से मारने की धमकी देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे उसके थाना के सामने स्थित आवास से पकड़ा. उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में किरीबुरू के डीएसपी तौकीर आलम ने नोवामुंडी थाने में प्रेस वार्ता में कहा की जहीर खान अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन की जबरन बंदोबस्ती करने का दबाव बना रहा था.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जहीर खान पूर्व में देवदास मैती की बम मारकर हत्या मामले में करीब 10 साल तक जेल में बंद रहा है. इसके अलावा भी उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement