चक्रधरपुर : रिक्त पंचायत सिचव के पदों पर ग्राम रोजगार सेवकों का सीधे समायोजन करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड के तमाम मनरेगा कर्मचारी सात मार्च से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. इस संदर्भ में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कर्मियों की बैठक रोहित कुमार मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर 7 व 8 मार्च को आयोजित सांकेतिक हड़ताल को मनरेगा कर्मचारी सफल बनायेंगे. साथ ही नौ मार्च को सीएम आवास घेराव किया जायेगा. इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होती है, तो 10 मार्च से मनरेगाकर्मी अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले जायेंगे. इस अवसर पर अनुज गुप्ता, मोनिका गुप्ता, पुष्पा गागराई, पूनम गुप्ता, वासुदेव दास, मितेश सामंत, रोहित कुमार मिस्त्री, हेमंत विश्वकर्मा, शिवलाल महतो, मुकेश साव, आकाश सोय, मनोज बिरुवा आदि मनरेगा कर्मी मौजूद थे.