चाईबासा : रवींद्र भवन में मंगलवार को आदर्श सेवा संस्थान (आसेस) ने चाईबासा के स्लम बस्तियों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया. मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष नीला नाग ने पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक के जरिए संस्था ने स्लम बस्तियों की हालात दर्शाने की कोशिश की है.
पुस्तक में चाईबासा के महादेव कॉलोनी, पुलहातु, गाड़ीखाना, मेरीटोला, बरकंदास टोला, गोप बस्ती टुंगरी, ग्वाला पट्टी, चितरो टोला आदि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की परेशानियां और इनका हल पर चर्चा की गयी है. मौके पर संस्था के सदस्य रवि कुमार, जुझार सोरेन, बासु मछुवा व स्लम बस्ती के प्रतिनिधि उर्मिला सुंडी, कीर्ति कालिंदी आदि मौजूद थे.