10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से रिहा हुए विहिप के जिलाध्यक्ष-नगराध्यक्ष

चक्रधरपुर : विहिप के जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, नगर अध्यक्ष गणेश मुखी, छोटू ठाकुर एवं विकास कुमार मदेशिया 55 दिनों बाद सोमवार को जेल से रिहा हो गये. जिलाध्यक्ष श्री सिंह समेत चारों के जेल से बाहर आने पर कार्यकर्ताअों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय पवन चौक में आतिशबाजी की गयी. साथ ही […]

चक्रधरपुर : विहिप के जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, नगर अध्यक्ष गणेश मुखी, छोटू ठाकुर एवं विकास कुमार मदेशिया 55 दिनों बाद सोमवार को जेल से रिहा हो गये. जिलाध्यक्ष श्री सिंह समेत चारों के जेल से बाहर आने पर कार्यकर्ताअों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय पवन चौक में आतिशबाजी की गयी.

साथ ही भगवा झंडा लहराते हुए शहर का भ्रमण किया गया. इस दौरान भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री सिंह ने कहा कि संगठन हमेशा से जनहित में काम करता रहा है. रिहा होने के बाद जिस रूप से कार्यकतार्ओं ने स्वागत किया. उसी गर्मजोशी के साथ समाज का सेवा करना है. मालूम हो कि तीन जनवरी को चक्रधरपुर में दो गुटों की बीच हुई मारपीट के मामले में उन्हें छह जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें