अतिक्रमण तोड़ा, सीओ को घेरा
चक्रधरपुर : रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी श्रीमती नीतू कुमारी के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से देर शाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर पर्षद के जेई जियाउल हक व एसआई श्री मिश्रा पुलिस बल के साथ तैनात रहे. अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध में दुकानदारों ने अंचलाधिकारी से बकझक करते हुए घेराव किया. एलआरडीसी विनय मनीष आर लकड़ा अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और भीड़ को समझाया.
सबसे पहले चौक स्थित गुप्ता बिल्डिंग से तोड़फोड़ शुरू की गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि जब तक एनएच अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता, तबतक अभियान जारी रहेगा.
दुकानदारों की परेशानी बढ़ी:
अतिक्रमण हटाने से दुकानदार व मकान मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है. दुकान व मकान के आगे एक फीट भी जमीन नहीं बची है. लोगों ने नाली पर स्लैब डाल कर आने-जाने का रास्ता बनाया था. अब नाली पर स्लैब नहीं लगाने का निर्देश जारी किया गया है.
