चाईबासा : नगर पर्षद शहर में अपने 400 दुकानों का किराया ठेकेदार के माध्यम से वसूल करायेगा. इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. नगर पर्षद दुकानों से चार रुपये वर्गफुट की दर से किराया वसूलता है. कर्मचारियों की कमी व समय पर वसूली नहीं हो पाने के कारण इस कार्य को ठेका एजेंसी को दिया जा […]
चाईबासा : नगर पर्षद शहर में अपने 400 दुकानों का किराया ठेकेदार के माध्यम से वसूल करायेगा. इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. नगर पर्षद दुकानों से चार रुपये वर्गफुट की दर से किराया वसूलता है. कर्मचारियों की कमी व समय पर वसूली नहीं हो पाने के कारण इस कार्य को ठेका एजेंसी को दिया जा रहा है.
यह निर्णय मंगलवार को नप अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया. इसके अलावा बैठक में व्यापार करने वालों के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य करने पर भी सहमति बनी.
पेयजल योजना की प्रगति की ली जायेगी रिपोर्ट
बैठक में शहरी पेयजल आपूर्ति योजना में हो रही देरी को लेकर चिंत व्यक्त किया गया. इसे लेकर 15 फरवरी को बैठक रखी गयी है. जिसमें नप द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्र में आने वाले घरों से वाटर टैक्स वसूलने पर भी चर्चा की जायेगी. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अरूण कुमार प्रजापति, राजीव श्रीवास्तव, पिनाकी रंजन दास, देवशीष शर्मा, महेश सरकार, मुकेश सिंह, आकाश डेविड सिंह, विशाल कुमार, सुनील पोद्दार, राजमोहन कालिंदी उपस्थित थे.