10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फीट गहरी खाई से पानी लाती हैं महिलाएं

– कमल विश्वास – चाईबासा : राज्य में जनप्रतिनिधि, नेता, मंत्री चाहे जो भी दावा करें लेकिन झारखंड गठन के तेरह साल बाद भी कई क्षेत्रों में पानी की बूंद-बूंद के लिए बड़ी आबादी मशक्कत कर रही है. इसका नजारा दिखायी पड़ता है हाटगम्हरिया प्रखंड के जामडीह पंचायत अंतर्गत देवझरी गांव के लुपुंगकुटी टोली में. […]

– कमल विश्वास –

चाईबासा : राज्य में जनप्रतिनिधि, नेता, मंत्री चाहे जो भी दावा करें लेकिन झारखंड गठन के तेरह साल बाद भी कई क्षेत्रों में पानी की बूंद-बूंद के लिए बड़ी आबादी मशक्कत कर रही है. इसका नजारा दिखायी पड़ता है हाटगम्हरिया प्रखंड के जामडीह पंचायत अंतर्गत देवझरी गांव के लुपुंगकुटी टोली में.

यहीं की महिलाएं प्रतिदिन पीने का पानी लाने के लिये एक किलोमीटर दूर जमीन की सतह से करीब पचास फीट गहरी खाई में बने एक छोटे से चुआं तक जाती है. वहां भी उन्हें साफ के बजाए मिलता है गंदा पानी. यहां पानी की हर बूंद कीमती है.

20 साल पहले खोदा गया था एकमात्र चापानल

पचास परिवार वाले लुपुंगकुटी टोली में लगभग 20 साल पहले पेयजल की समस्या दूर करने के लिये एक मात्र चापाकल की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन यह चापाकल भी काफी पुराना होने के कारण इसमें भी गंदा पानी निकलता है. नये चापाकल के लिये ग्रामीण कई बार विभाग को लिख चुके है.

विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण विभाग के सालों साल चक्कर काटने के बावजूद यहां नया चापाकल नहीं लग पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें