चाईबासा : खरसावां मॉडल महिला कॉलेज में पहले सत्र के लिए कुल 60 सीट पर नामांकन होगा. इसमें आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स शामिल है. सभी संकाय के लिए तीन-तीन शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. गुरूवार को कोल्हान विवि में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पोस्ट क्रियटिव कमेटी की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया. अंतिम निर्णय आगामी 30 जनवरी को होने वाली बैठक में लिया जायेगा.
बैठक में मॉडल कॉलेज के लिए कुल 23 कर्मचारियों का प्रस्ताव बनाया गया. जिसमें एक प्रोफेसर, एक डायरेक्टर, 12 सहायक प्रोफेसर, एक हेड क्लर्क, दो लैब स्टाॅफ, दो पीयून, दो सुरक्षाकर्मी, दो सफाई कर्मी का पद निर्धारित किया गया. अनुमोदन के लिए इसे एचआरडी को भेजा जायेगा. इसके बाद मॉडल कॉलेज में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी की बहाल संभव है. हालांकि वर्तमान में विभिन्न कॉलेजों से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में कुलसचिव डॉ एससी दास, डॉ राजीव शुक्ला, टाटा कॉलेज की प्रचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, एफओ सुधांशु कुमार के अलावा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.