चक्रधरपुर : रेलवे नृत्य कला मंदिर में शनिवार को बंगाल एसोसिएशन चक्रधरपुर के तत्वावधान में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती व समाजसेवी स्वर्गीय अजय सरकार की स्मृति पर 29 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तसवीर पर मल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया. जमशेदपुर ब्लड बैंक (भीवीडीए) की टीम ने कुल 317 यूनिट रक्त संग्रह किया.
इसमें सात महिला रक्तदाता शामिल है. वहीं 80 रक्तदाता ने पहली बार रक्तदान किया. टीम के लैब टेक्निशियनों ने चक्रधरपुर के 386 लोगों का रक्तदान करने के लिये नामांकन किये था. परंतु 69 दवा लेने या अन्य कारणों से रक्त नहीं दे सके. शिविर को सफल बनाने में चांदमारी, जोजोकुड़मा, ओटार, बोड़दा, धातकीडीह, मनोहरपुर के रक्तदाताओं का योगदान रहा. वहीं रेल चिकित्सक डॉ कैलाश नाथ, डॉ जी सोरेन, पवन शंकर पांडेय, अांध्रा बैंक के प्रबंधक ए कश्यप, आरईओ के एसडीओ एसके शर्मा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान बंगाली एसोसिएशन के प्रदीप मुखर्जी ने आयोजनकर्ता और रक्तदाताओं के योगदान की सराहना की.