17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आरंभ

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड कॉलेजों में सोमवार से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हुई. चाईबासा महिला कॉलेज व टाटा कॉलेज के 197 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. महिला कॉलेज की प्रैक्टिकल परीक्षा कॉलेज में ही हुई. वहीं टाटा कॉलेज के परीक्षा भी कॉलेज में ही ली गयी. प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले दिन गर्डेनिंग व […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड कॉलेजों में सोमवार से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हुई. चाईबासा महिला कॉलेज व टाटा कॉलेज के 197 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. महिला कॉलेज की प्रैक्टिकल परीक्षा कॉलेज में ही हुई. वहीं टाटा कॉलेज के परीक्षा भी कॉलेज में ही ली गयी. प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले दिन गर्डेनिंग व सिलाईनिंग की परीक्षा हुई. बुधवार को परीक्षा पूर्ण होगी.

बॉटनी में पीएचडी मिड सेमिनार
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में सोमवार को पीएचडी मिड सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बॉटनी में शोध कर रहे चार शोधार्थियों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसमें दारा सिंह गुप्ता (गाइड डॉ एमआर सिन्हा), संगीता होरो (गाइड डॉ सालोनी टोपनो), मीनू कुमारी (गाइड के शुक्ला), विक्रम सिंह (डॉ विष्णु शंकर सिन्हा) शामिल थे. इस दौरान बाहर से आये प्रोफेसरों ने अपने-अपने शोध संबंधित कई तरह के सवाल जवाब किये. मौके पर बॉटनी के पूर्व एचओडी डॉ निर्मला शुक्ला के अलावा काफी संख्या में प्राेफेसर उपस्थित थे.
कॉमर्स: 36 शोधार्थी की परीक्षा
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को कॉमर्स में पीएचडी कर रहे शोधार्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें कुल 36 शोधार्थियों की रीसर्च मैथोलॉजी विषय पर परीक्षा ली गयी. यह परीक्षा पीएचडी कोर्स वर्क के बाद शोध कर रहे शोधार्थियों की ली जाती है. परीक्षा में कॉसर्म के डीन डॉ महेश्ववर यादव व अन्य शामिल थे.
टाटा कॉलेज में कैरियर काउंसेलिंग
चाईबासा टाटा कॉलेज में सोमवार को ड्रीम संस्था, ओड़िशा की ओर से कैरियर काउंसेलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा कॉलेज के स्नातक व स्नाकोत्तर विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित जानकारी दी गयी. जिसमें बीटेक, एमबीए, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, नर्सिंग कोर्स से जुड़े लोग शामिल थे. मौके पर प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई, एनएसएस के को-ऑडिनेटर प्रो अरविंद प्रमाणिक, संस्था के को- ऑडिनेटर सोमरंजन दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें