चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आग जनी कांड में प्रभावित सभी 27 दुकानदारों को सरकारी मुआवजा दिये जाने का दस्तावेज को अंतिम रूप बुधवार को दिया गया. जांच समिति के सदस्य डीसीएलआर विनय मनीष आर लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा व अंचलाधिकारी नीतू कुमारी ने प्रभावित दुकानदारों से मिल कर प्रभावित लोगों से आवदेन लिया और उसके आधार पर सरकारी रिपोर्ट तैयार की गयी.
दुकानदारों द्वारा दावा किये गये राशि का उल्लेख करने के साथ संपति व सामग्री के सपोर्ट में दुकानदारों ने दस्तावेज भी दिये. बुधवार को शाम करीब चार बजे अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता के साथ जांच समिति के सदस्यों ने बैठ कर मुआवजा के संदर्भ में सभी पहलुओं पर बात की.