जेवियर स्कूल में बास्केटबॉल का महासमर
चाईबासा : संत जेवियर स्कूल लुपुंगुटू में शनिवार को दो दिवसीय संत जेवियर इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. संत जेवियर स्कूल लुपुंगुटू मैनेजिंग कमेटी के फादर ऑस्कर होरो ने उदघाटन करते हुए कहा कि क्रिकेट की तरह बास्केटबॉल को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
खेल से शारीरिक कसरत के साथ बौद्धिक विकास में मदद करता है. खेल में हार-जीत होती रहती है. लेकिन खिलाड़ियों के लिए टीम भावना जरूरी है. स्वागत भाषण फादर पुतुमई राज ने किया. मौके पर फादर अनसलेम डुंगडुंग, नेशनल रेफरी राजन सिंह समेत अन्य रेफरियों में सूरजीत, नीलम, जुलिन, संजीव व राउती आदि उपस्थित थे. ब्वायज में उदघाटन मैच लोयला चायरा व संत जेवियर ब्वायज तथा गर्ल्स में संत जेवियर्स गर्ल्स व संत जेवियर्स लुपुंगुटू के बीच खेला गया.