चाईबासा : भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा पर बदले की भावना से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के ऊपर नेशनल हेराल्ड मामले में फंसाने का आरोप लगाया गया.
प्रदर्शन में सनातन बिरुवा, राहुल आदित्य, त्रिशानु राय, मुगल मूर्मू, सुशील दास, शैली सिंकु, लक्ष्मण सामड, वीएन पुरती, मो असलम, चोकरो गोप, जयपाल सवैंया आदि उपस्थित थे़