केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव पहुंचे सारंडा, कहा
मनोहरपुर : भारत सरकार के ग्रामीण विकास सचिव एलसी गोयल ने कहा है कि देश में चल रही आर्थिक जनगणना का काम पूरा होते ही बीपीएल सूची संशोधित की जायेगी. उन्होंने माना कि वर्तमान सूची में कई खामियां हैं. फिलहाल सूची में कई संपन्न लोग भी शामिल हो गये हैं. जल्द ही ऐसे लोगों के नाम सूची से हटाये जायेंगे और जरूरतमंदों को ही इसमें रखा जायेगा.
श्री गोयल ने बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया. इसी क्रम में उन्होंने यह बात कही. प्रखंड के पंचपहिया गांव में महिला समूहों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सारंडा जैसे क्षेत्र में महिला समूहों का विकास के प्रति रुझान उम्मीद जगानेवाला है.
आनेवाले सात से आठ साल में पूरे देश में 70 लाख महिला समूहों का गठन किया जायेगा. महिला समूहों के प्रयास से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. श्री गोयल ने कहा कि सरकार जानती है कि भारत की जनसंख्या का 70 फिसदी हिस्सा गांवों ही में बसता है. इनका विकास होगा, तभी देश का विकास होगा.