सोनुवा : सोनुवा प्रखंड अंतर्गत प्रावि बिनका में शनिवार की सुबह शौचालय की दीवार गिर जाने से एक छह वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे विद्यालय के शिक्षक डोमनचंद्र महतो ने घायल अवस्था में सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया फुलचांद जामुदा व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय नारायण कुशवाहा ने अस्पताल पहुंच कर बच्चे का हालचाल जाना. छात्र के बाह व छाती में चोटे लगी है. छात्र आकाश कुंभकार विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है.
विद्यालय के समीप स्थित गांव भालुरुंगी में वह अपने मामा भूदेव प्रधान के यहां रहकर पढ़ाई करता है. वह चक्रधरपुर स्थित सानीकुटी शंकर प्रधान का पुत्र है. विद्यालय के शिक्षक डोमन चंद्र महतो ने बताया कि सुबह 10 बजे विद्यालय खुलने के बाद बच्चों द्वारा साफ-सफाई का काम किया जा रहा था. इसी क्रम में छात्र आकाश शौचालय गया. जहां अचानक दीवार गिरी और वह उसकी चपेट में आने से जख्मी हो गया.