नोवामुंडी : बड़ाजामदा क्षेत्र के नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क पर कांडेनाला के पास हुए सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत हो गयी. डंपर चालक का नाम नोवामुंडी के लखनसाई निवासी विनोद कुमार (30) है.
शनिवार रात विनोद डंपर लेकर नोवामुंडी जा रहा था. कांडेनाला के पास डंपर के आगे के दोनों पहिये खुल गये जिससे डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक डंपर की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर बड़ाजामदा पुलिस ने डंपर के नीचे से विनोद का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा के अनुसार चालक बोकारो का रहने वाला था.