Advertisement
हाथियों का झुंड गांव में घुसा
जगन्नाथपुर के जिंतुगाड़ा में दहशत जगन्नाथपुर : प्रखंड के मालुका पंचायत के जिंतुगाड़ा गांव में बुधवार को हाथियों का झुंड़ घुस आया. हाथियों के इस झुंड़ में तीन बच्चों को मिलाकर 17 हाथी है. गांव में घुसने के बाद हाथियों ने खेतों में तैयार धान को रौंदकर बरबाद कर दिया. इतनी संख्या में हाथियों के […]
जगन्नाथपुर के जिंतुगाड़ा में दहशत
जगन्नाथपुर : प्रखंड के मालुका पंचायत के जिंतुगाड़ा गांव में बुधवार को हाथियों का झुंड़ घुस आया. हाथियों के इस झुंड़ में तीन बच्चों को मिलाकर 17 हाथी है. गांव में घुसने के बाद हाथियों ने खेतों में तैयार धान को रौंदकर बरबाद कर दिया.
इतनी संख्या में हाथियों के गांव में प्रवेश कर जाने से ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. हाथियों के झुंड को देखने लिए आस पास के दर्जनों गांवों के करीब एक हजार लोग साइकिल, मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहन से जिंतुगाड़ा पहुंचे गये. वाहनोंं के कारण जगन्नाथपुर – मालुका मार्ग करीब आधा घंटे तक जाम रहा. ग्रामीण मुंडा सोमनाथ सिंकू ने वन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
दिन भर से जुटे लोगों को देर रात हाथियों के झुंड को जंगल में खदेडने में सफलता मिली. मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, सहदेव टोप्पो दलबल के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement