शहर में व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटी पुलिस
चाईबासा : शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु 18 चौक चौराहों पर 34 पुलिस रोड बैरियर लगाये गये है. जबकि कई जगहों पर जल्द और रोड़ बैरियर लगने जा रहे है. यातायात व्यवस्था में सुधार की रूपरेखा तैयार करने के लिये सितंबर 2012 को पुलिस अधीक्षक पंकज कंबोज ने चैंबर तथा शहर के विभिन्न बैंकों की बैठक की थी.
जिसमें निर्णय लिया गया था कि चैंबर की ओर से पांच तथा शहर की 15 बैंकों की ओर से दो–दो रोड बैरियर पुलिस को उपलब्ध कराये जायेंगे.
इन्होंने दिया बैरियर
चाईबासा चैंबर की ओर से पांच, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा सेंट्रल बैंक की ओर से दो–दो तथा को–ऑपरेटिव बैंक की ओर से एक रोड बैरियर उपलब्ध कराया गया है. ये बैरियर दो दिन में लगाये गये है.