अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत लोंजो पंचायत नचलदा गांव की 30 वर्षीया आंगनबाड़ी सेविका जयंती तैसुम (पति स्व हरेकृष्ण तैसुत) की मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. जयंती तैसुम का क्षत-विक्षत शव लोंजो गांव के समीप नहर किनारे आड़ में पड़ी मिली. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद सोनुवा पुलिस ने शव को बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह लोंजो के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका का शव देखा व पुलिस को सूचना दी. लोंजो के ग्रामीणों के मुताबिक आंगनबाड़ी सेविका जयंती तैसुम मंगलवार सुबह सोनुवा बाजार गयी थी.
इसके बाद मंगलवार दोपहर को वह लोंजो गांव होते हुए नचलदा गांव गयी थी. नचलदा गांव लोंजो से करीब पांच किमी दूर है. महिला के परिजनों के थाना नहीं पहुंचने के कारण बुधवार शाम तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा सका है. सोनुवा थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों आंगनबाड़ी सेविका की हत्या की गयी है. घटना की जांच चल रही है. जल्द ही अपरािधयों को पकड़ लिया जाएगा.