चक्रधरपुर : ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन एवीएसएस एआर शर्मा की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे की है. श्री शर्मा चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर चलती ट्रेन में चढ़ रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसला और ट्रेन के नीचे पटरी पर गिर गये.
इससे उनका बांया पैर घुटने के ऊपर से कट गया. रेलवे गार्ड एंथोनी फरनांडो ने डिप्टी एसएस मीना सत्पति को सूचित किया. इस दौरान 20 मिनट तक जख्मी रेलकर्मी पटरी पर तड़पता रहा. बाद में दो रेलकर्मी रेलवे अस्पताल में उन्हें भरती कराया. स्थिति गंभीर होने पर टेल्को अस्पताल भेजा गया जहां रेलकर्मी की मौत हो गयी.