Advertisement
कोल्हान में आठ केंद्रों पर परीक्षा
जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार से स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष (पीजी पार्ट टू) ओल्ड एंड न्यू सत्र 2013-15 की परीक्षा आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जहां सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कई विद्यार्थी (परीक्षार्थी) हैं, जो एडमिट कार्ड में त्रुटियों को लेकर परेशान […]
जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार से स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष (पीजी पार्ट टू) ओल्ड एंड न्यू सत्र 2013-15 की परीक्षा आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जहां सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
वहीं विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कई विद्यार्थी (परीक्षार्थी) हैं, जो एडमिट कार्ड में त्रुटियों को लेकर परेशान रहे. कुछ छात्र-छात्रओं (परीक्षार्थी) ने बताया कि उनके एडमिट कार्ड में विषय की त्रुटि है. उन्होंने जो विषय लिया है, उसके स्थान पर एडमिट कार्ड में अन्य विषय अंकित है. विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन पर कॉलेजों द्वारा उसमें सुधार कर संबंधित परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गयी.
आधा घंटा पहले रिपोर्ट करेंगे परीक्षार्थी
इस बार उत्तर पुस्तिका (कॉपी) का कवर ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) सीट होगा.परीक्षार्थियों को इसे बहुत ही ध्यान से भरना होगा. इसलिए परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से आधा घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. कवर यानी ओएमआर सीट को काली स्याही वाली बॉल पेन से ही भरना है. एडमिट कार्ड में अंकित रोल नंबर आदि को सही-सही भरना है. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार वीक्षक भी ध्यान रखेंगे, ताकि कोई परीक्षार्थी इसे भरने में कोई गलती न करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement