चाईबासा : बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आकर टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत अंतर्गत गुंड़ीपोसी गांव के बारुपी टोला में तीन बैलों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर की बताया जी रही है.
घटना के समय पास के खेत में गांव के कुछ लोगों के बैल चर रहे थे. इस दौरान हुई वज्रपात के चपेट में आने से रेगा तुबिद के एक बैल तथा चोकरो तुबिद के दो बैलों की मौत हो गयी. दोनों किसान होने के कारण उन्हें बैलों के मरने से काफी क्षति हुई है.