चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 6 पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है.
किरीबुरू थाने में पदस्थापित मदन प्रसाद खरवार का तबादला धनबाद, बड़ाजामदा ओपी में तैनात बिंदेश्वरी दास का रांची और चिरिया ओपी में तैनात घनश्याम यादव का तबादला बोकारो कर दिया गया है, जबकि झींकपानी में पदस्थापित वरूण कुमार प्रधान का जमशेदपुर, पुलिस लाइन में तैनात कामता प्रसाद का हजारीबाग तथा कुमारडुंगी थाने में तैनात कौशलेंद्र प्रसाद का धनबाद तबादला किया गया है.
गौरतलब है राज्य पुलिस स्थापना परिषद की बैठक में विभिन्न जिलों के 235 पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया गया है.
