17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने भुजाली मार कर किया घायल

चाईबासा : चंपुआ प्रखंड अंतर्गत चानमिला के बागियाबुरू निवासी पाइकरे पिंगुवा (50) पर चोरों ने बुधवार रात भुजाली से हमला किया. मुंडा शुभनाथ पिंगुवा की पत्नी दमयंती पिंगुवा ने घायल को कुमारडुंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. चोट गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है […]

चाईबासा : चंपुआ प्रखंड अंतर्गत चानमिला के बागियाबुरू निवासी पाइकरे पिंगुवा (50) पर चोरों ने बुधवार रात भुजाली से हमला किया. मुंडा शुभनाथ पिंगुवा की पत्नी दमयंती पिंगुवा ने घायल को कुमारडुंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
चोट गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है रुपये चोरी करने पहुंचे युवकों ने घटना को अंजाम दिया. चंपुआ पुलिस मामले की जांच कर रही.
इंटरमीडिएट आर्ट्स. पश्चिम सिंहभूम में लड़कियों ने सबको पीछे छोड़ा, टॉप तीन में शहर के होनहारों ने दर्ज कराया स्थान
चाईबासा : गरीब परिवार से आने वाली एकलव्य मॉडल स्कूल की छात्र शांति बेसरा आगे चलकर गरीबों के बीच शिक्षा क अलख जगाना चाहती है. बेहतर रिजल्ट लाने के लिये वह अपने शिक्षकों को श्रेय देती है. कहती है कि उन्होंने ही उसकी प्रतिभा को देखकर मेहनत से पढ़ने के लिये हौसला जगाया है. उन्हीं के मार्गदर्शन से वह यह कामयाबी पा सकी है.
आगे भी इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगी. शांति 370 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है. शांति के पिता पंड्राशाली के मतकोबेड़ा में रहने वाली बाबू राम बेसरा जंगल से पता, लकड़ी व दूसरे सामान का संग्रह कर परिवार को चलाते है. जबकि उसकी माता सोमवारी बेसरा इसमें उनका सहयोग करती है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिये है. प्लस टू आर्टस के रिजल्ट में चाईबासा के होनहारों ने फिर से परचम लहराया है. जिला टॉपर्स की सूची में चाईबासा के तीन छात्रओं ने अपना स्थान दर्ज कराया है.
एकलव्य मॉडल स्कूल तोरसिंदरी की शांति बेसरा 370 अंकों के साथ जिला टॉपर रही. जबकि संत जेवियस्र्र गल्र्स स्कूल की एश्वर्या श्री कर्मकार 369 अंक के साथ जिला की सेकेंड टॉपर बनी है. इसके अलावा एकलव्य मॉडल तोरसिंदरी की संतोषी कुमारी (365) तीसरे, बासंती हेंब्रम (357) सातवीं, संत जेवियर गल्र्स स्कूल की आयशा शमीम (355) आठवें व बाहलेन पूर्ति (352) अंकों के साथ नवें स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं.
चाईबासा : ऐश्वर्या श्री कर्मकार प्रोफेसर बन लोगों को शिक्षा बांटना चाहती है. संत जेवियर बालिका विद्यालय छात्र ऐश्वर्या ने 73.8 प्रतिशत हासिल कर जिला टॉप की सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. हिंद चौक निवासी संजय कर्मकार की बेटी ऐश्वर्य कर्मकार ने कहा कि शुरू से ही उसे पढ़ाने की चाहत है.
अंग्रेजी में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या अंग्रेजी में ही ऑनर्स लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करेगी. जिसे लेकर भुवनेश्वर के एक डिग्री कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी में जुटी है. चाईबासा बाजार में अपना स्टूडियो खोल परिवार चला रहे संजय कर्मकार ने कहा कि बेटी की इच्छा शुरू से ही पढ़ाई में है.
हम सभी परिवार के लोग उसकी इच्छा को पूर्ण करने में पूरी सहयोग कर रहे है. ऐश्वर्या अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व बड़े पापा विजय कर्मकार, शिक्षिका वंदना मिर्जा व सिस्टर अनिता को देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें