13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला

चाईबासा : सरकारी आइटीआइ के विद्यार्थियों ने 2012-14 सत्र का परिणाम घोषित नहीं होने के विरोध में सोमवार को कॉलेज में तालाबंदी की. सुबह सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एकजुट हो गये. 10.30 बजे सभी शिक्षकों को बाहर निकालकर तथा कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद गेट के पास खड़े होकर नारेबाजी […]

चाईबासा : सरकारी आइटीआइ के विद्यार्थियों ने 2012-14 सत्र का परिणाम घोषित नहीं होने के विरोध में सोमवार को कॉलेज में तालाबंदी की. सुबह सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एकजुट हो गये. 10.30 बजे सभी शिक्षकों को बाहर निकालकर तथा कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया.
इसके बाद गेट के पास खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. विद्यार्थियों ने कहा कि दिसंबर व जनवरी को ही परीक्षा का परिणाम निकलने वाला था. लेकिन अबतक परिणाम घोषित नहीं निकाला. आइटीआइ परीक्षा का परिणाम नहीं होने की वजह से कोई भी फार्म नहीं भर पा रहे है.
विद्यार्थियों ने कहा कि जबतक कॉलेज व वरीय अधिकारियों की ओर से कोई आश्वसन नहीं मिलता तबतक कॉलेज में ताला बंद रहेगा. प्रदर्शन में विकास कुमार, मनीष कुमार, मोहित सिंह मुंडा, विश्वजीत दत्ता, महेंद्र गोप, जीतु बोदरा, कृष्णा कुमार, निरंजन महतो, वीरसिंह बुड़िउली, जितेंद्र पिंगुवा, विरेंद्र देवगम, रामलाल सामड, मकरध्वज, परशुराम सोरेन, संतु गोराई समेत काफी संख्य में अन्य विद्यार्थी शामिल थे.
चाईबासा : बंदोबस्ती व नवीकरण नहीं होने के बावजूद मंगलहाट से वसूली के मामले की जांच सोमवार को पणन सचिव अखौरी धीरज कुमार ने की. उन्होंने बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से पूछा की किसके द्वारा वसूली की जा रही थी. अवैध वसूली की जानकारी क्यों पणन सचिव को नहीं दी गयी. अप्रैल से विभागीय वसूली के निर्देश के बावजूद क्या सरकारी कर्मचारी कर की वसूली नहीं कर रहे थे? इन सवालों का जवाब सचिव ने जांच में लिया.
खुदरा सब्जी विक्रेता संघ ने आरोप लगाया था कि मंगलाहाट के दुकानदारों से असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है तथा विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर एसडीओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश पणन सचिव को दिया था. जांच के क्रम में सचिव ने कहा कि हाट की बंदोबस्ती या नवीकरण नहीं किया गया है. इस कारण यहां वसूली सिर्फ विभाग ही कर सकता है. इसके अलावा किसी तरह की वसूलीअवैध है.
एसडीओ के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है. जांच पूर्ण होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जायेगी. हाट की बंदोबस्ती या नवीकरण नहीं हुआ है. जिसके कारण हाट से वसूली विभाग ही कर सकता है.
अखौरी धीरज कुमार, पणन सचिव, कृषि बाजार समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें