30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से भड़के छात्र, थाना घेरा

जादूगोड़ा उवि : छात्रों की जिद पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को पैदल थाना लायी पुलिस जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राजकीय कृत उच्च विद्यालय, जादूगोड़ा मे शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद गुप्ता द्वारा दो स्कूली बच्चों की पिटाई करने के बाद आक्रोशित बच्चों ने जमकर हंगामा किया. बच्चे प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री गुप्ता को विद्यालय […]

जादूगोड़ा उवि : छात्रों की जिद पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को पैदल थाना लायी पुलिस

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राजकीय कृत उच्च विद्यालय, जादूगोड़ा मे शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद गुप्ता द्वारा दो स्कूली बच्चों की पिटाई करने के बाद आक्रोशित बच्चों ने जमकर हंगामा किया.

बच्चे प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री गुप्ता को विद्यालय से हटाने की मांग को लेकर सुबह 10:15 बजे ही जादूगोड़ा थाना पहुंचे और श्री गुप्ता के विरुद्ध थाने में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस स्कूल पहुंची और प्रभारी प्रधानाध्यापक को थाना ले जाने के लिए जीप पर बैठा ही रही थी कि आक्रोशित छात्र पुलिस से अनुरोध करने लगे की प्रभारी प्रधानाध्यापक को पैदल ही थाना ले जाया जाये. बाद में पुलिस ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को पैदल ही थाना लायी.

इस दौरान छात्र भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ-साथ ही थाना पहुंचे. थाने में पुलिस ने बच्चों के साथ सहज रूप से पेश आने की सलाह देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को छोड़ दिया. इधर, थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव द्वारा समझाने पर बच्चे भी स्कूल चले गये. शेष पेज 17 पर

इधर सहायक शिक्षक ने मोबाइल फोन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर बच्चों को आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुधवार को मामले का निपटारा किया जायेगा.

क्या है मामला

विद्यालय के बच्चों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद गुप्ता आये दिन बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. इसी तरह तीन दिन पहले भी एक छात्र कविता कोड़े को लाइब्रेरी में उन्होंने थप्पड़ मारा तथा शनिवार को भी उन्होने एक छात्र (कक्षा 10 वीं) रधु सबर का गला दबाते हुए पिटाई की, जिससे उसके गले के पास से खून निकलने लगा. इसके बाद सभी बच्चों ने निर्णय लिया कि थाना जाकर इसकी शिकायत थाना प्रभारी से करेंगे. विदित हो कि राजकीय कृत उच्च विद्यालय, जादूगोड़ा में वर्तमान में नवमीं कक्षा में लगभग 120 छात्र-छात्राएं हैं तथा दसवीं में लगभग 120 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं.

इससे पहले भी हुआ है हंगामा

29 सितंबर 2014 को भी बच्चों के साथ र्दुव्‍यवहार करने का एक और मामला सामने आया था. इसमें बच्चों ने श्री गुप्ता को विद्यालय से हटाने की मांग को लेकर विद्यालय में ताला जड़ दिया था.

बुधवार को होगी बैठक:डीइओ

इस मामले को लेकर बुधावार को छुट्टी के बाद विद्यालय में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें संबंधित बच्चे, ग्रामीण व शिक्षक रहेंगे. सभी पक्षों को सुनने के बाद मैं इस मामले में उचित निर्णय लेकर कार्रवाई की जायेगी.

-मुकेश कुमार सिन्हा, डीइओ

मामला सुलझ गया है : पुलिस

मामले को सुलझा दिया गया है. इसमें शिक्षकों को नरमी से बच्चों से पेश आने कि सलाह दी गयी है. मामले को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को विद्यालय में बैठक बुलायी गयी है.

-अरविंद प्रसाद यादव, थाना प्रभारी, जादूगोड़ा

‘‘पूरी घटना में मुङो फंसाया गया है, यह मेरे खिलाफ साजिश है.

-नारायण प्रसाद गुप्ता, प्रभारी प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें