23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित किये गये 356 रेलकर्मी

रेल मंडल में 60वां रेल सप्ताह समारोह में रंगारंग कार्यक्रम चक्रधरपुर : उत्कृष्ट एवं समर्पित ढंग से सेवा करने वाले 356 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित कल्याण मंडप में आयोजित 60वें रेल सप्ताह समारोह में सम्मानित किया. इसमें रेल मंडल के 86 स्टेशन के 278 ग्रुप सी व […]

रेल मंडल में 60वां रेल सप्ताह समारोह में रंगारंग कार्यक्रम
चक्रधरपुर : उत्कृष्ट एवं समर्पित ढंग से सेवा करने वाले 356 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित कल्याण मंडप में आयोजित 60वें रेल सप्ताह समारोह में सम्मानित किया. इसमें रेल मंडल के 86 स्टेशन के 278 ग्रुप सी व 78 ग्रुप डी रेलकर्मी एवं 14 समूह पुरस्कार शामिल है.
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीआरएम श्री प्रसाद ने रेलकर्मियों द्वारा उत्साह, निष्ठा और लगA के साथ की गयी सेवाओं पर संतोष जाहिर किया और वित्तीय वर्ष 2015-16 में लक्ष्यों की नयी ऊंचाइयों को हासिल करने के लिये उनको प्रेरणा भी दी. रेल मंडल प्रबंधक ने रेलवे के प्रमुख कार्य क्षेत्रों में हो रही प्रगति की सराहना की.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में यात्री यातायात से 287 करोड़ रुपये का उल्लेखनीय आय दर्ज की है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. निरंतर प्रयासों और मालभाड़ा प्रोत्साहन योजनाओं से रेल मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2014-15 में 82 मैट्रिक टन (एमटी) का राजस्व लदान किया गया. उन्होंने कहा कि नये वित्तीय वर्ष 2015-16 में रेलवे ने माल लदान के क्षेत्र में अपेक्षाएं बढ़ायी है. श्री प्रसाद ने यात्री सुविधाओं, माल लदान और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये प्रभावशाली योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
मौके पर वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी बीएन दिग्गी ने कहा कि 16 अप्रैल 1853 को देश में पहली रेलगाड़ी बोरीबंदर से थाणो के बीच 34 किमी लंबी रेल मार्ग पर चलायी गयी थी. इस ऐतिहासिक घटना की स्मृति में रेल सप्ताह मनाया जा रहा है.
इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन तलवार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अशोक अग्रवाला, वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी समेत सभी वरीय प्रबंधक मौजूद थे. संचालन बीके सिंहा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें