17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को झारखंड बंद करने का निर्णय

झारखंडी डोमिसाइल के विरोध में आदिवासी सेंगल अभियान की बैठक चक्रधरपुर : मंगलवार को स्थानीय वनविश्रमागार में गैर झारखंडी डोमिसाइल के विरोध में आदिवासी सेंगल(सशक्तिरण) अभियान की एक बैठक ऑल इंडिया हो एजुकेशन कांउसिल चक्रधरपुर विधानसभा अध्यक्ष सुखलाल सामाड की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में गैर झारखंडी डोमिसाइल(वर्ष 2000) के विरोध और झारखंडी डोमिसाइल […]

झारखंडी डोमिसाइल के विरोध में आदिवासी सेंगल अभियान की बैठक
चक्रधरपुर : मंगलवार को स्थानीय वनविश्रमागार में गैर झारखंडी डोमिसाइल के विरोध में आदिवासी सेंगल(सशक्तिरण) अभियान की एक बैठक ऑल इंडिया हो एजुकेशन कांउसिल चक्रधरपुर विधानसभा अध्यक्ष सुखलाल सामाड की अध्यक्षता में की गयी.
बैठक में गैर झारखंडी डोमिसाइल(वर्ष 2000) के विरोध और झारखंडी डोमिसाइल के समर्थन में 29 अप्रैल को झारखंड बंद करने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सामाड ने कहा कि झारखंडी भाषा, संस्कृति, जाति, खतियान के अलावे सभी बहालियों में 90 प्रतिशत प्रखंडवार बेरोजगारों से भरा जाने को झारखंडी डोमिसाइल का आधार बताया.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार 2000 वाली डोमिसाइल लागू कर लगभग तीन लाख नौकरी बाहरी को देने व डोमिसाइल पर जेएमएम की ढुलमुल रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. आदिवासी सेंगल अभियान व झारखंड दिशुम पार्टी किसी भी जबरन भू-अधिग्रहण के खिलाफ है. श्री सामाड ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भू-अधिग्रहण के खिलाफ दिल्ली में धरना देने के बजाये डोमिसाइल के लिए रांची में धरना क्यों नहीं देते. भू-अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अनेक राष्ट्रीय दल है.
मगर झारखंडी डोमिसाइल के लिए झारखंड दल धोखेबाजी क्यों कर रहे हैं. आगामी 29 अप्रैल को झारखंड बंद में सभी दलों और सामाजिक संगठनों के समर्थन का आह्वान करते हैं.
जेएमएम, जेवीएम, आजसू, जेवीडी आदि इस बंदी में खुलकर सामने आये. श्री सामाड ने कहा कि बंद के पूर्व रविवार 26 अप्रैल को सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर छात्र मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बोदरा, आदिवासी सेंगेल अभियान के विधानसभा संयोजक खेलाराम माझी, कृष्णचंद्र भूमिज, लादु सामाड, अनिस मुमरू, अविनाश गागराई, दांसार सामाड, प्रदान सुरिन, नांदु जोंको, राकेश जोंको, सालुका केराई, श्याम नारायण जोंको आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें