14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोडसे भारत का पहला आतंकवादी : हरिप्रसाद

कांग्रेस का सम्मेलन. भाजपा, आजसू निशाने पर चाईबासा : भारत का पहला आतंकवादी अगर कोई है, तो वह नाथुराम गोडसे है. यह कहना है कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद का. वह शनिवार को चाईबासा के मिशन स्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस की प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस के झारखंड […]

कांग्रेस का सम्मेलन. भाजपा, आजसू निशाने पर

चाईबासा : भारत का पहला आतंकवादी अगर कोई है, तो वह नाथुराम गोडसे है. यह कहना है कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद का. वह शनिवार को चाईबासा के मिशन स्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस की प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को राम मंदिर याद जाता है. यह पार्टी सत्ता में आने के लिए हजारों लोगों का कत्ल कर सकती है. भारत की एकता अखंड़ता को इसी पार्टी से खतरा है.

खनन बंद होने से मंदी

उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी का मुख्य कारण खनिजों का खनन बंद होना है. यह नौबत भाजपा के कारण आयी है. भाजपा के शासन काल में 10 हजार मैट्रिक टन अवैध खनन हुआ, जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने माइनिंग पर रोक लगा दी. जब खनन नहीं होगा तो निर्यात नहीं होगा और निर्यात नहीं होगा तो आर्थिक संकट जैसे मामले सामने आयेंगे ही. कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व अध्यक्ष सहसांसद प्रदीप बलमुचु, सांसद सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस कोटे से राज्य सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव, ददई दुबे योगेंद्र साव सहित कई वरीष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे.

पारा शिक्षकों का वेतन बढ़ेगा

झारखंड सरकार पारा शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देगी. इसके लिए वित्तमंत्री राजेंद्र सिंह से सहयोग लूंगी. नयी बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी.

गीताश्री उरांव, मंत्री

शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा

झारखंड में शीघ्र ही एयर एंबुलेंस (एयर टैक्सी) की सेवा शुरू की जायेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा. इसकी जरूरत काफी समय से थी.

रांजेंद्र सिंह, मंत्री

आजसू कैरेक्टर लेस पार्टी

भाजपा और झाविमो में घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग हैं. आजसू कैरेक्टर लेस पार्टी है, जिसका अपना को कोई सिद्धांत नहीं है.

सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष

बाबूलाल ने भी राज्य को लूटा

आज भाजपा को जनता ने पैदल किया है कल उससे धूल फंकवायेगी. चाहे बाबूलाल हो या भाजपा सबने झारखंड को लूटने का काम किया है.

सुबोधकांत सहाय, सांसद

रोष है बहाली में विसंगति होने से

सीआरपीएफ बहाली में सारंडा के 200 ट्रेनिंग लिये युवाओं में से मात्र 22 को ही नौकरी मिली. शेष युवाओं में उक्त विसंगती से रोष है.

प्रदीप बलमुचू, सांसद

..तो सत्ता में आना तय

केंद्र सरकार की योजनाएं कार्यकर्ता घरघर पहुंचा दें, तो हमें सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.

योगेंद्र साव, मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें