14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिगुटू : हो युवा महोत्सव शुरू

चाईबासा : एकता की पहचान, समाज के लोगों को एक मंच पर लाना, अपनी परंपरा रीति-रिवाज को बचाये रखने के उद्देश्य को लेकर हो समाज का दो दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को हरिगुटू केंद्र कार्यालय में शुरू हुआ. सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए. सर्वप्रथम प्रतिभागी व समुदाय के लोगों के […]

चाईबासा : एकता की पहचान, समाज के लोगों को एक मंच पर लाना, अपनी परंपरा रीति-रिवाज को बचाये रखने के उद्देश्य को लेकर हो समाज का दो दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को हरिगुटू केंद्र कार्यालय में शुरू हुआ. सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए.
सर्वप्रथम प्रतिभागी व समुदाय के लोगों के बीच संवाद के बाद सेकोर (एक खेल का नाम) खेल से महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिसके बाद पारा-पारी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई. इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से हुनुरलंग गलं, जोनो गलं, चिटकी पु:उ बई, बड्चोम बयर उज्ञ प्रतियोगिता की गयी.
जिसके बाद सामाजिक दायित्व निर्वाहन में युवाओं के योगदान के बारे विचार-विमर्श किया गया. जिसके बाद सेंगेल गुरतुई, बबा रूड, बोड़ पट:अ्, बुसू जाटि बई प्रदर्शनी, हो सुसुन, हो दुरंग, रूतु बनाम आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से हो युवा महासभा के अध्यक्ष भूषण पाठ पिंगुवा, केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा, मधुसूदन मारला, सुनील सामड, संजय बोदरा समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
महोत्सव में देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जगहों से आये प्रतिभागियों ने हो नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दिखायी. हो भाषा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हो साहित्यकार के किताबों को इस महोत्सव में स्टॉल लगाकर बेचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें