30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का भविष्य संकट में

नशे का जहर. डेंडराइट व कफ सिरप पी रहे नौनिहाल चाईबासा : शहर के कई बच्चे डेन्ड्राइट, आयोडेक्स, कफ सिरप पीकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं. यहां के बच्चों में नशापान काफी बढ़ता जा रहा है. इस समस्या को कैसे दूर किया जाये, इसे लेकर शनिवार को जायंट्स ग्रप ऑफ चाईबासा की ओर से […]

नशे का जहर. डेंडराइट व कफ सिरप पी रहे नौनिहाल
चाईबासा : शहर के कई बच्चे डेन्ड्राइट, आयोडेक्स, कफ सिरप पीकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं. यहां के बच्चों में नशापान काफी बढ़ता जा रहा है. इस समस्या को कैसे दूर किया जाये, इसे लेकर शनिवार को जायंट्स ग्रप ऑफ चाईबासा की ओर से विकास भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिसमें, झारखंड शिक्षा परियोजना के रघुवर तिवारी, विकास दोदरजका, पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी नीतू साहू, जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा के अध्यक्ष दीपक शर्मा, संजय बिरूवा, बिमला हेम्ब्रम, सिस्टर बसंती बेहरा, फादर एस थसन ने अपना विचार प्रकट किया. मौके पर आफताब आलम, विवेक सिन्हा,विष्णु भूत, मुकेश सिन्हा, चाइल्ड लाईन से श्रवणी सिन्हा, रेडक्रॉस से इरशाद, अमित पति, सर्विजन सिन्हा, जिला महिला समिति, सृजन विकास मंच चक्रधरपुर, बाल कल्याण समिति चाईबासा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें