कुमारडुंगी, मझगांव : आवजा की मांग पर कुमारडुंगी प्रखंड के कुदाहातु से उसामबीर तक बन रही सड़क का काम सोमवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. 16 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने कुदाहातु चौक में लगभग सुबह आठ बजे से शाम के चार बजे तक धरना दिया.
काम रोके जाने की सूचना पर कुमारडुंगी बीडीओ धीरज प्रकाश, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन सिन्हा, कनीय अभियंता केसो साई, थाना प्रभारी राजीव रंजन शाही मौके पर पहुंचे. सड़क पर ही लगभग दो घंटे तक रैयतों के साथ वार्ता हुई. कई दौर की वार्ता के बाद लगभग दोपहर के दो बजे छह माह के अंदर मुआवजा देने का आश्वासन अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिया. तब जाकर ग्रामीणों का रोष कुछ कम हुआ.
इसके बाद ग्रामीण कार्य शुरू कराने के लिए राजी हुए. पर, जैसे ही अधिकारियों के आश्वासन को ग्रामीणों ने लिखित में मांगा, तब अधिकारियों ने लिखित देने से मना कर दिया. इस बात से ग्रामीण फिर नाराज हो गये. ग्रामीणों ने मुआवजा मिलने के बाद ही काम शुरू करने की बात पर अड़ गये.
तब अधिकारी भी लौट गये. ग्रामीणों ने मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क का कार्य शुरू होने देने का निर्णय लिया है. धरना में विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडा में टीमापोसी के मुंडा अंकुरा मुंडा, टुंटाटाटा गांव के सुखलाल मुंडा, वाइहातु गांव के धनश्याम मुंडा, अंगरडीहा के भरत सिंकू, उसामावीर के बिजू सिंह बोरजो, रोयबारी पिंगुवा, पोनामी बागे आदि उपस्थित थे. धरना का नेतृत्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वीरबल बागे कर रहे थे.