खुंटपानी कस्तूरबा में छात्राओं व शिक्षकों का बयान दर्ज
चाईबासा : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुंटपानी मामले की जांच के लिये गठित प्रशासनिक टीम बुधवार को आवासीय विद्यालय पहुंची. टीम का नेतृत्व एसडीओ रवींद्र कुमार सिंह कर रहे थे. एसडीओ के साथ सदर बीडीओ ऐनी रिंकु कुजूर तथा खुंटपानी बीडीओ अरविंद कुमार शामिल थे.
एसडीओ रवींद्र सिंह ने एक–एक कर आवासीय विद्यालय के शिक्षकों से पूरे मामले की पूछताछ की. सभी शिक्षकों ने टीम के सामने वार्डेन द्वारा दिया गया पूर्व का बयान ही दोहराया. शिक्षकों ने सभी ने छात्राओं पर विभिन्न तरह के आरोप लगाये. सदर बीडीओ ऐनी रिंकु कुजूर ने छात्राओं का लिखित बयान दर्ज किया. छात्राओं ने बताया की उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जाता था.
उन्हें विभिन्न कारणों से प्रताड़ित किया जाता था. विभिन्न झूठे आरोप लगाकर उन्हें विद्यालय से निकालने की चेतावनी दी जाती थी. छात्राओं ने बताया कि आवासीय विद्यालय की व्यवस्था काफी समय से बिगड़ी हुई है. उन्हें शारीरिक व मानसिक रुप से लगातार प्रताड़ित किया जाता है.