17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, हटायी गयीं वार्डेन

खुंटपानी कस्तूरबा की छात्राओं का मुख्यालय मार्च चाईबासा : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुंटपानी की वार्डेन गुलनाज खातून व शिक्षिकाओं के खिलाफ छात्राओं ने मंगलवार को वरीय अधिकारियों से शिकायत की. इसके लिए विद्यालय की सभी छात्राएं चाईबासा पहुंचीं थीं. यहां झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में खुंटपानी बीडीओ अरविंद कुमार अग्रवाल व एडीपीओ अनूप केरकेटा […]

खुंटपानी कस्तूरबा की छात्राओं का मुख्यालय मार्च

चाईबासा : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुंटपानी की वार्डेन गुलनाज खातून शिक्षिकाओं के खिलाफ छात्राओं ने मंगलवार को वरीय अधिकारियों से शिकायत की. इसके लिए विद्यालय की सभी छात्राएं चाईबासा पहुंचीं थीं.

यहां झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में खुंटपानी बीडीओ अरविंद कुमार अग्रवाल एडीपीओ अनूप केरकेटा के समक्ष उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाये. इधर आरडीडीइ ने वार्डेन गुलनाज खातून को प्रभार से हटा दिया है. कस्तूरबा प्रभारी शशिकला रीता को विद्यालय में कैंप करने को कहा है.

चाईबासा पहुंची छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था है, पढ़ाई चौपट है. उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जाता, तबीयत खराब होने पर र्दुव्यवहार किया जाता है. अच्छे पहनावे पर गंदी बात कही जाती है. किसी बात की शिकायत करने पर वस्त्रहीन कर सड़क किनारे भीख मंगवाने की धमकी दी जाती है.

उनकी बीमारियों को सावजर्निक कर उनकी हंसी उड़ायी जाती है. पानी के स्थान पर फिनाइल के साथ दवा खाने को कहा जाता है. एक छात्र ने बताया कि वार्डेन ने उसकी पिटाई की. उसने पांव में बने पिटाई के निशान दिखाये. बताया कि कुछ दिन पहले छात्राओं के कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में पुरुष भी आकर ठहरते हैं.

कैसे तुल पकड़ा मामला

गत 14 अगस्त को स्कूल प्रबंध समिति की बैठक में चार छात्राओं के खिलाफ उठाये गये कदम के बाद यह मामला तुल पकड़ा. इस बैठक में दो छात्राओं को मोबाइल रखने के कारण दिसंबर तक सस्पेंड कर दिया गया था. एक विवाहित युवती फर्जी नाम पर दाखिला लेने वाली दो अन्य छात्राओं को भी निकाल दिया गया था.

कड़ाई की तो हंगामा : वार्डेन

कस्तूबरा की वार्डेन गुलनाज खातून ने बताया कि समलैंगिकता के कुछ मामले सामने आने के बाद उन्होंने छात्राओं के आचरण में सुधार लाने के लिये कड़ाई करना शुरू किया थ़ा. पाबंदी होने के बावजूद छात्राओं के पास से मोबाइल बरामद हुए. दो छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा भी आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. पूर्व की वार्डेन ने भी इस तरह की शिकायत शिक्षा विभाग से की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें