नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की निगरानी करेगा प्रशासनिक तंत्र
चाईबासा : नगर पर्षद के भरोसे चल रही शहर की चरमरायी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दायित्व प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. शुक्रवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख ने नगर पर्षद चाईबसा बोर्ड की बैठक में यह संकेत दिया.
उपायुक्त ने व्यवस्था दी कि इसके लिये शहर को चार जोन में बांटा जायेगा. सभी जोन की सफाई की जिम्मेदारी अलग–अलग सुपरवाइजर के जिम्मे दी जायेगी. नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी कार्य कराये जायेंगे. सफाई व्यवस्था कार्य की मॉनिटरिंग प्रशिक्षु आइएएस रवि शंकर शुक्ला करेंगे.
हालांकि सफाई का कार्य अब 8 बजे की जगह सुबह 6 बजे शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सफाई कर्मचारियों के कई माह के लंबित वेतन पर उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी से सवाल किया.
इस पर उन्होंने आवंटन नहीं मिलने की बात बतायी. तब उपायुक्त ने प्रशासन सहयोग देने की बात कही. बैठक में कुल 14 प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें सफाई से लेकर अतिक्रमण हटाने तक का प्रस्ताव शामिल है.