नोवामुंडी : नोवामुंडी–जगन्नाथपुर सड़क पर कोटगढ़ ढाबा के समीप ट्रेलर की चपेट में आकर उसी गाड़ी के खलासी कमलेश सोनी की मौत हो गयी. चालक मिथलेस सोनी ट्रेलर को बैक कर रहा था, तभी उसका चक्का खलासी पर चढ़ा गया.
उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. दुर्घटना रात आठ बजे की हुई. बताया जाता है कि चालक व खलासी रिश्ते में भाई है.