हर ड्रम में आठ लीटर तेल की चोरी, जनप्रतिनिधियों ने किया पर्दाफाश
मंझगांव : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को प्रति ड्रम आठ लीटर कम केरोसिन देने के गोरखधंधे का खुलासा मझगांव के जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को किया. हाटगम्हरिया का केरोसिन डिस्ट्रीब्यूटर बीके राउत यह धंधा लंबे समय से चला रहा था.
बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे मझगांव प्रखंड परिसर में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को तेल देने टैंकर आया था.
यहां प्रति ड्रम आठ लीटर कम तेल दिये जाने की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख रवींद्र बिरूवा, कांग्रेस नेता अनिल बिरूली, रामचंद्र गोप, मो मजफ्फर हुसैन ने आपूर्ति पदाधिकारी हरमन बाड़ा से की. इन लोगों ने ड्रम में डाले गये तेल को फिर से नापने का आग्रह किया. खड़पोष के दुकानदार शंभू कुमार स्वाई को दिये गये तेल के ड्रम को फिर से मापा गया. जिसमें 200 लीटर के बजाये 192 लीटर ही तेल पाया गया.
इसके बाद उपस्थित लोगों के सामने डिस्ट्रीब्यूटर बीके राउत के कर्मचारी अशोक राउत ने लिखित रुप से आठ लीटर प्रति ड्रम तेल कम देने की बात स्वीकार कर ली.