17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंजर जमीन पर लहलहा दी फसल

।। गणोश बारी ।। तांतनगर के रोलाडीह में 20 एकड़ बंजर भूमि पर सब्जी उपजाकर पेश की मिशाल तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह में बीस एकड़ जमीन पर विविध किस्मों के फसल उगाकर कोकचो निवासी सुरेश कालुंडिया किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बन गया है. सुरेश ने रोलाडीह में किसानों की बंजर जमीन को […]

।। गणोश बारी ।।

तांतनगर के रोलाडीह में 20 एकड़ बंजर भूमि पर सब्जी उपजाकर पेश की मिशाल

तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह में बीस एकड़ जमीन पर विविध किस्मों के फसल उगाकर कोकचो निवासी सुरेश कालुंडिया किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बन गया है. सुरेश ने रोलाडीह में किसानों की बंजर जमीन को जोताई के लिये लेकर खेती करना शुरू किया था.

उसकी मेहनत रंग लायी और देखते ही देखते उसने बंजर पड़ी जमीन में नेनुवा, बरबट्टी, टमाटर, मकई, भिंडी, मलान, करैला, सीम खिरा आदि की खेती कर डाली. जोताई के लिये ली गयी खेत में आज फसल लहलहा रही है. अब सुरेश की पहचान प्रगतिशील किसान के रूप में की जा रही.

सरकार से नहीं मिला सहयोग

सुरेश का कहना है कि उसने इतनी सब्जी उगाने के लिए सरकार से कोई सहयोग नहीं लिया. क्योंकि वह जानता है कि सरकारी सहयोग लेने के लिए चप्पल घिस जायेगा पर उसके जैसे छोटे किसानों को लाभ नहीं मिलेगा. खेती के लिये वह खाद बीज ब्लैक में खरीदता है. लैंपस से उसे कुछ नहीं मिलता.

कहीं से प्रशिक्षण नहीं लिया.

सुरेश ने बताया कि सब्जी खेती करने के लिए उसने कहीं से प्रशिक्षण नहीं लिया हैं. पहली बार शुरुआत की हैं. सरकारी सहयोग मिलेगा तो वृहत रूप में खेती करेगा. सुरेश ने बताया कि इतना सब्जी उगाने के लिए करीबन 20 हजार रूपये पूंजी लगी है. इन दिनों सब्जी को भालू काफी नुकसान पहुंचा रहा है. उससे बचाने के लिए सब्जी उगाये स्थल में जेनरेटर जलाकर रतजगा करना पड़ रहा है.

सालाना 70-80 हजार कमाई

सब्जी से सालाना करीबन 70-80 हजार कमाई कर लेता हंै. प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज नहीं है. जिसके कारण ज्यादा पैदावार होने से नुकसान की संभावना बनी रहती है तथा मेहनत का सही दाम नहीं मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें