21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति से जुड़ा है सरहुल : दीपक बिरुवा

मेरी टोला में उरांव समाज ने किया आयोजन, सांस्कृतिक नृत्य से भाईचारे का संदेश चाईबासा : सरना धर्म मानने वालों ने सोमवार को चाईबासा में प्रकृति का पर्व सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया. उरांव समाज सरहुल पूजा समिति की ओर से मेरी टोला चौक में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मेरी […]

मेरी टोला में उरांव समाज ने किया आयोजन, सांस्कृतिक नृत्य से भाईचारे का संदेश
चाईबासा : सरना धर्म मानने वालों ने सोमवार को चाईबासा में प्रकृति का पर्व सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया. उरांव समाज सरहुल पूजा समिति की ओर से मेरी टोला चौक में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मेरी टोला चौक से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें समाज के बच्चे, महिला व पुरुषों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर एक-दूसरे को भाईचारे का संदेश दिया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंझगांव के पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई व नगर पर्षद अध्यक्षा नीला नाग शामिल हुई. यात्रा के दौरान सभी अतिथियों ने मादल बजाया तथा लोगों के साथ मिल कर नृत्य भी किया. नगर पर्षद अध्यक्षा ने महिलाओं के साथ नाचकर आपस में मिलकर रहने का संदेश दिया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल व फूल भेंट कर सरहुल की बधाई समाज के लोगों को दी गयी.
निकली शोभा यात्रा
आदिवासी व मूलवासी समाज के लोगों ने शहर के विभिन्न स्थलों पर शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान ढोल, नगाड़ों के साथ समाज के लोगों ने नृत्य प्रस्तुत किया. शहर के सभी सरहुल अखाड़ ों से शोभा यात्रा निकाली.
महावीर मंडल ने शरबत पानी का किया वितरण
महावीर मंडल की ओर से सरहुल पर्व पर सोमवार को शरबत तथा पानी का वितरण किया गया. इसमें कई लोगों ने सहयोग किया. मौके पर रीतेश चिरानियां, सिकंदर यादव, हरकुलस ठाकुर, सनी पासवान, वंशी यादव, चंदन पांडे, अंजय सिंह, राजा कारोवा, दिलीप साव, अमित जायसवाल, ललित शर्मा, मनोज शर्मा, कुंदन वर्मा, विजय यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें