जैंतगढ़ : जैंतगढ़–मझगांव सड़क का एक ओर निर्माण कार्य चल रहा है तो दूसरी ओर सड़क टूट रही है. सड़क पर कई जगह अलकतरा उजड़ चुका है. निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ मुखिया अर्जुन सरदार ने अगुवाई में सोवार को बरला, पुटगांव, खूंटियापदा, मुंडुई, तुरली, बसुदेवपुर, कोंदरकोड़ा गांवों से सौ लोग कोंदरकोड़ा–तुरली चौक पर जुटे.
इस सभा में सर्वसम्मति से उपायुक्त को अनियमितता से अवगत कराने व पंद्रह दिन में उच्च स्तरीय जांच के लिए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देने का निर्णय लिया गया. सड़क मरम्मत में गोलमाल से मुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री, स्थानीय विधायक सांसद, सदर के विधायक व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी अवगत कराया जायेगा.
भगत महतो, विकास प्रधान, चंदन सरदार, जय सिंह सरदार, पोरेश देवगम आदि की उपस्थिति में मुखिया अर्जुन सरदार ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में पथ निर्माण विभाग व संवेदक की मिलीभगत से निर्माण कार्य लूट का पर्याय बन गया है. करताल सरदार ने कहा कि सड़क बनते ही टूट रही है. कई स्थानों से अलकतरा उजड़ रहा है.