30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर दिखे विकास : आयुक्त

चाईबासा : सारंडा एक्शन प्लान का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिये इसे धरातल पर लागू करे. गरीब का पैसा किसी भी रूप में सरकार से मिल रहा है तो उसे उन तक पहुंचाना ही प्रशासन का काम है. इस तरह हम जनता का विश्वास जीत सकते है. सोमवार को कोल्हान आयुक्त राकेश कुमार ने […]

चाईबासा : सारंडा एक्शन प्लान का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिये इसे धरातल पर लागू करे. गरीब का पैसा किसी भी रूप में सरकार से मिल रहा है तो उसे उन तक पहुंचाना ही प्रशासन का काम है.

इस तरह हम जनता का विश्वास जीत सकते है. सोमवार को कोल्हान आयुक्त राकेश कुमार ने सारंडा विकास योजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह दिशानिर्देश दिया.

आयुक्त ने सारंडा में हो रहे विकास कार्यो के प्रगति की मॉनिटरिंग सभी विभागों को करने को कहा. सारंडा में कैंप कर रही सीआरपीएफ बटालियन को माह में 240 गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, पीडीएस व्यवस्था को और दुरुस्त करने की सलाह आयुक्त ने आपूर्ति विभाग को दी. उन्होंने शिक्षा विभाग को टीचर व बच्चों की उपस्थिति तथा नियमित स्कूल खुलने की जानकारी लेने को कहा.

पेयजल विभाग को चापाकल लगाने का लक्ष्य पूरा करने व खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग को सारंडा के गांवों में नियमित मोबाइल वेन चलाने, मलेरिया की जांच कर इसकी रोकथाम करने, मच्छरदानी बांटने, डीडीटी के छिड़काव की सलाह भी आयुक्त ने दी.

बैठक में डीएफओ तथा डीएसइ से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में डीडीसी बालकृष्ण मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी डॉ जोसेफ बेंजामिन तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रौशन, मनोहरपुर बीडीओ, सीआरपीएफ के अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें