चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के मुख्यालय में शिविर लगायी गयी. जिसमें सरकारी लाभ हासिल करने वाले लाभुकों से आधार संख्या संग्रह किया गया. पंचायत सेवक, मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के सहयोग से लाभुकों का आधार संख्या लिया गया.
संग्रह किये गये आधार संख्या को जिला कल्याण विभाग में भेजा जायेगा. जिन्हें लाभुकों के बैंक खाता व पेंशन व अन्य लाभ योजनाओं से जोड़ा जायेगा. पंचायती राज पदाधिकारी नित्यानंद शर्मा ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से डीबीटी योजना (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजेक्शन) लागू हो रहा है. इसके तहत हर लाभुक के बैंक खाते में ही राशि भेजी जायेगी. जिस लाभुक का आधार संख्या जमा नहीं होगा, उसे लाभ राशि नहीं दी जायेगी. इंदिरा आवास, सभी तरह के पेंशन और मनरेगा योजना का लाभ डीबीटी के जरीये ही दिये जायेंगे. जिस लाभुक का आधार कार्ड नहीं बना है, वह अपना पंजीकरण रसीद दिखा कर इआइडी अवश्य दर्ज करा लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी या योजना का काम मिलता है तो उसे भी डीबीटी से राशि मिलेगी. इसलिए आधार संख्या जमा करना अनिवार्य है.