गुवा में शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन
गुवा : गुवा के नुइया गांव में सोमवार को हाइवा दुर्घटना में मृत अविनाश पूर्ति का शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क को छह घंटे तक जाम रखा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. मंगलवार को ग्रामीणों ने दस घंटे तक नुइयां सड़क को जाम रखा था.
बुधवार दूसरे दिन भी नाका गेट के पास ग्रामीणों ने मृतक अविनाश के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान ओएमएम खदान के सीएसआर के प्रबंधक पीयुष पांडेय, गुवा थाना प्रभारी किशोर तिर्की, आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा के प्रबंधक गोविंद पाठक, नुइया के मुंडा धुनू चांपिया, वार्ड सदस्य सोमनाथ चांपिया और नुइया के ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई.
मृतक के पिता मंगल पूर्ति ने 30 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के सदस्य को नौकरी, गाड़ी की सुविधा की मांग रखी. वार्ता में यह लिखित आश्वासन दिया गया कि इंश्योरेंस के रुपये परिवार वालों को मिलेंगे एवं मृतक की माता को आर्शीवाद इंटरप्राइजेज में नौकरी दी जायेगी. फिलहाल मुआवजे में आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा की ओर से एक लाख रुपये परिवार को दिया गया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. वार्ता में शंभु पूर्ति, नमजान मुंडू, नरसिंह किसान, गुलशन बोयपाई, मंगल बोयपाई, अंजु रोजलान धान, मनोज गोप आदि ग्रामीण मौजूद थे.