चाईबासा : पांच भारतीय सैनिकों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या किये जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंक अपने गुस्से का इजहार किया.
इस मौके पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि सैनिकों की हत्या केंद्र सरकार की कमजोर नीतियों का परिचायक है. हत्या का आरोप मनमोहन सरकार पर मढ़ते हुए कहा कि रक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर अध्यक्ष दिनेश नंदी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जय किशन बिरूली, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, गीता बलमुचु, विमला गागराई, संजय पति, सन्नी पासवान, जेना राम पुरती, रामानुज प्रसाद शर्मा, अनूप सुल्तानिया, गुलशन सुंडी, अशोक इम्बिल, हेमंत केशरी, धीरज गोप, विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे.