Advertisement
फेल छात्र कॉपियों की करा सकेंगे जांच
कोल्हान विवि की परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, सात दिन के अंदर फेल छात्रों का आयेगा परिणाम चाईबासा : कोल्हान विवि के बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट वन में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी (जो अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं) अपने उत्तर पुस्तिका की दोबारा नि:शुल्क जांच करा सकेंगे. इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड […]
कोल्हान विवि की परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, सात दिन के अंदर फेल छात्रों का आयेगा परिणाम
चाईबासा : कोल्हान विवि के बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट वन में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी (जो अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं) अपने उत्तर पुस्तिका की दोबारा नि:शुल्क जांच करा सकेंगे.
इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड के साथ अपने कॉलेज में 16 फरवरी तक आवेदन देना होगा. इसके बाद 18 फरवरी तक कॉलेज विषयवार सूची बनाकर परीक्षा विभाग में जमा करेंगे. अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की कॉपियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें संकाय के अध्यक्ष शामिल होंगे.
संकाय अध्यक्ष विषय के विभागाध्यक्ष संग उत्तर पुस्तिका की जांच एक सप्ताह में करेंगे. यह निर्णय कोल्हान विवि के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को कुलपति प्रो आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 2014-17 में बीडीएस कोर्स का नामांकन जांच चलने के कारण प्रथम वर्ष का परीक्षाफल प्रकाशन का निर्णय लिया गया. यदि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया का अनुमोदन नहीं आता है, तो द्वितीय वर्ष से इस सत्र की परीक्षा नहीं ली जायेगी.
इसकी जवाबदेही विवि की नहीं होगी. अवध डेंटल कॉलेज को विश्वविद्यालय एवं झारखंड सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी के नामांकन संबंधी रेगुलेशन तथा डीसीआइ (डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया) के अनुसार नामांकन लेने के लिए पत्र भेजा जायेगा. यदि नामांकन नियम के अनुसार नहीं होता है, तो विश्वविद्यालय पंजीयन तथा परीक्षा किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा. बैठक में विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ आरएन पाठक, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो डीपी जाट, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो एके सिन्हा, कुलसचिव डॉ एससी दास एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement