डांगोवापोसी : टाटा बड़बिल पैसेंजर ट्रेन के शुक्रवार की रात नोवामुंडी-बड़ाजामदा के बीच पोल संख्या 381 आइ बी सिग्गल गेट के पास दुर्घटना होने की खबर ने गुरुवार की रात डोंगोवापोसी में हड़कंप ला दिया था. केवल इतना ही नहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों, अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गयी.
सभी जल्दबाजी में हादसे की खबर लेने लगे. पांच सायरन भी बजी. सायरन की आवाज से कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी. परंतु वास्तविकता यह थी कि यह रेल अधिकारियों की सतर्कता को परखने के लिए एक मॉकड्रील था. मालूम हो कि रेलवे द्वारा हमेशा मॉकड्रील के जरिये कर्मचारियों का प्रशिक्षण लिया जा रहा है. ताकि कर्मचारी सक्रिय रहें. प्रशिक्षण का एक ट्रायल गुरूवार की रात को किया गया.
