चक्रधरपुर/बड़ाबांबो : पोटोबेड़ा व बड़ाबांबो के बीच अप लाइन 300/09 में कोयला लदी बीसीएन मालगाड़ी की कपलिंग टूट गयी. इससे इंजन और डिब्बा अलग-अलग हो गये. यह घटना शुक्रवार सुबह 8: 30 बजे की है. टाटा-नागपुर पैसेंजर सवारी गाड़ी के गुजरने के बाद पीछे से आ रही अप लाइन में मालगाड़ी इंजन व डिब्बा के बीच का कपलिंग टूट गया.
डिब्बा को छोड़ इंजन सौ मीटर दूर आगे निकल गयी. इसकी सूचना मिलते ही चालकों ने इंजन को रोका. वापस लौट कर इंजन को लाकर डिब्बो को जोड़ा गया. इसके बाद मालगाड़ी चक्रधरपुर की ओर रवाना की गयी. इस दौरान करीब एक घंटे तक अप लाइन पर गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा.
कोयला की चोरी हुई मालगाड़ी का डिब्बा रुक जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मालगाड़ी से कोयला उतारना शुरू कर दिया.
