नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
नोवामुंडी : किरीबुरू से चाईबासा लौटते वक्त पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबूबकर सिद्दीकी ने सोमवार को पूर्वाह्न् 11 बजे नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये. डीसी ने तत्काल सभी कर्मचारियों की एक दिन की हाजिरी काट दी है.
कार्रवाई की जद में आये कर्मचारियों में संजय कुमार डांगुवा (लिपिक), निरंजन मूर्ति (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा), अर्जुन लाल महतो (पंचायत सेवक मुख्यालय), सुश्री लक्ष्मी सरदार (लेखा सहायक, मनरेगा) व मनोज कुमार खंडाइत (रोजगार सेवक सह प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर, मनरेगा) के नाम शामिल हैं.
समेकित बाल विकास परियोजना के लापरवाह व गैर जवाबदेह कर्मियों पर भी डीसी की गाज गिरी. इसमें पर्यवेक्षिका सुमित्र पांड़ेया, जोंगा लामाय तथा लिपिक कामेश्वर महतो की भी एक दिन की हाजिरी काट दी गयी. इसी तरह उपायुक्त की विभागीय कार्रवाई से गैर जवाबदेह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
इधर, उपायुक्त की कार्रवाई के बाद नोवामुंडी के बीडीओ अजय तिर्की ने प्रखंड के पांच कर्मचारियों को शो-कॉज किया है. 24 घंटे के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बाल विकास कार्यालय से अनुपस्थित लिपिक कामेश्वर महतो के मोबाइल पर उपायुक्त के निर्देश पर फोन कराया गया, कोई जवाब नहीं मिला.