19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की तसवीर बदलने आगे आयें : सुदेश

उंधन में आजसू का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह आयोजित मनोहरपुर : झारखंड की तसवीर बदलने के लिये सभी को सामने आना होगा. उक्त बातें झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने मनोहरपुर प्रखंड के उंधन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. श्री महतो ने […]

उंधन में आजसू का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह आयोजित
मनोहरपुर : झारखंड की तसवीर बदलने के लिये सभी को सामने आना होगा. उक्त बातें झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने मनोहरपुर प्रखंड के उंधन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
श्री महतो ने कहा कि प्रकृति के आठ सौ पहाड ियों के मन को हरने वाले मनोहरपुर के जन समुदाय के हित के लिये कोई सामने नहीं आया. जो भी राज्य व देश के नेताओं का ध्यान इधर आया, वह इसके अंदर छिपे संपदा पर ध्यान केंद्रीत कर दिया और इसकी प्राकृतिक ताकत (जंगल व पहाड ) को लोगों से अलग कर दिया. उन्होंने कहा कि सारंडा में मनोहरपुर की पहचान को स्थापित किसी ने होने नहीं दिया.
चुनावी समर में कूदना, चुनाव में भाग लेना यह हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि मनोहरपुर के आम जनजीवन व उसका वास्तविक हक देना, वास्तविक पहचान देना यह हमारा उद्देश्य है. श्री महतो ने कहा कि भारत सरकार को सात सौ करोड से ज्यादा का राजस्व सिर्फ इस क्षेत्र से जाता है, जो पूरे देश के राजस्व का 40 प्रतिशत हिस्सा है. श्री महतो ने कहा कि यहां स्थिति है कि थाना लोगों की सुरक्षा के लिये बनाया गया है, परंतु सभ्य समाज के लोग यहां मौजूद पुलिस के आचरण से थाने जाने से बचते हैं.
श्री महतो ने कहा कि झारखंड की तसवीर बदलने के लिये सामने आना होगा. इस मौके पर श्री महतो ने तमाम लोगों को खडे होकर जय झारखंड-जय झारखंड के नारे भी लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें